भारत एक स्थिर और अच्छा लोकतांत्रिक देश : दलाई लामा
punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2023 - 09:59 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
धर्मशाला (ब्यूरो): तिब्बती आध्यात्मिक नेता 14वें दलाईलामा सोमवार को धर्मशाला में अपने निर्वासित घर वापस पहुंचे। दलाईलामा का स्वागत करने के लिए कई तिब्बती और विदेशी अनुयायी कांगड़ा हवाई अड्डे पर एकत्र हुए।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
मीडिया कर्मियों से बात करते हुए दलाईलामा ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, बहुत स्थिर और बहुत अच्छा है। बोधगया की अपनी एक महीने की यात्रा के बाद सोमवार को तिब्बती धर्मगुरु अपने स्थायी निवास पहुंचे। उन्होंने कहा कि बोधगया में वे ऐसे लोगों से मिले जो भारत के अहिंसा के 1000 साल पुराने संदेश को लेकर चलते हैं और बौद्ध धर्म का प्रसार करना उनका कर्तव्य है।