Dhanteras: धनतेरस के दिन किया गया ये काम, मां लक्ष्मी को करता है नाराज

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 06:48 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Dhantears 2025: हिंदू वैदिक पंचांग के अनुसार 18 अक्टूबर 2025 शनिवार को धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा। ये पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की पूजा करने का विधान है। यह पूजा अमावस्या की शाम तक अर्थात दिवाली के दिन तक चलती है। इन दिनों में मां लक्ष्मी व कुबेर महाराज की कृपा पाने के लिए बहुत से उपाय किए जाते हैं लेकिन जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे उनके घर से बरकत चली जाती है। शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसी चीजें हैं, जिसे धनतेरस की शाम को भूलकर भी किसी बाहर वाले को देने से बचना चाहिए। 

PunjabKesari Dhanteras

धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है और सायंकाल के समय मुख्य द्वार को खोलकर रखा जाता है। मान्यता है कि इससे घर में लक्ष्मी का आगमन होता है। इस समय किसी को भी धन देना, लक्ष्मी को विदा करने के समान माना जाता है। धनतेरस की शाम को न तो किसी से उधार लें और न ही दें। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति खराब होने की आशंका बनी रहती है।

PunjabKesari Dhantears
झाड़ू का संबंध लक्ष्मी से माना जाता है। शाम को झाड़ू देने से माता लक्ष्मी की कृपा चली जाती है, ऐसी लोक मान्यता है इसलिए धनतेरस की शाम और दिवाली के दिन किसी को भी अपने घर की झाड़ू नहीं देना चाहिए। कई स्थानों पर तो बरकत के लिए धनतेरस पर लोग झाड़ू भी खरीदते हैं।

PunjabKesari Dhanteras
कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि पड़ोसी कुछ मांगने आ जाते हैं तो उनको चीजें देनी पड़ती हैं। ध्यान रहे कि धनतेरस और दिवाली की शाम को भूलकर भी प्याज-लहसुन न दें। इनका संबंध केतु ग्रह से माना गया है और धनतेरस की शाम को प्याज देने से ग्रहों का अशुभ प्रभाव बढ़ जाता है। धनतेरस की शाम को प्याज व लहसुन देने से बचना चाहिए।

PunjabKesari Dhanteras

देवी लक्ष्मी का प्राकट्य समुद्र से हुआ है और नमक भी समुद्र से उत्पन्न होता है इसलिए नमक का संबंध भी देवी लक्ष्मी से माना जाता है। प्राचीन मान्यता है कि नमक किसी को शाम के समय नहीं देना चाहिए। नमक को शाम में किसी को देना घर की बरकत को खत्म कर देता है। इसलिए किसी भी दिन शाम के समय नमक का दान नहीं करें। खासतौर पर धनतेरस और दिवाली के दिन तो ऐसी गलती भूलकर भी न करें। इससे राहु का प्रकोप बढ़ जाता है।

PunjabKesari Dhanteras
नमक की तरह चीनी भी सूर्यास्त के समय और खास तौर पर धनतेरस और दिवाली के दिन किसी को उधार या दान में नहीं देना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News