Dalai Lama news: दलाईलामा की दीर्घायु के लिए हुई विशेष प्रार्थना

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 08:10 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

धर्मशाला (नितिन): मैक्लोडगंज स्थित मुख्य तिब्बती मंदिर में शुक्रवार के दिन धंगलोब तिब्बती समुदाय द्वारा दलाईलामा की लंबी उम्र के लिए विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया। इस दौरान तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा का उनके निवास द्वार पर पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया और उन्हें मुख्य मंदिर तक लेकर गए।

मंदिर प्रांगण में दलाईलामा के स्वागत में तिब्बती सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। मंदिर के भीतर गादेन शार्टसे, द्रेपुंग गोमांग, ग्यूतो और नामग्याल मठों के आचार्य, गांदेन त्री रिनपोछे, शार्पा चोजे, थोंगतोग रिनपोछे और ल्हाग्याला रिनपोछे के युवा अवतार सहित कई वरिष्ठ लामा उपस्थित रहे। प्रार्थना के दौरान तिब्बती मंदिर में लगभग 3500 श्रद्धालु उपस्थित रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News