श्रीलंका में मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा में इस्तेमाल हुआ सरयू का जल

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2024 - 07:25 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कोलंबो (एजैंसी): श्रीलंका में एक हिंदू मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या की सरयू नदी के पवित्र जल का इस्तेमाल किया गया। इस प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में हजारों लोग शामिल हुए। श्रीलंका के सीता एलिया गांव में सीता अम्मन मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन रविवार को हुआ। 

भारतीय उच्चायोग ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘श्रीलंका में सीता अम्मन मंदिर के कुंभाभिषेकम कार्यक्रम में हजारों भारतीय, श्रीलंकाई और नेपाली श्रद्धालु शामिल हुए।’ 

इस प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा, आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। मंदिर का अभिषेक समारोह सरयू नदी के पवित्र जल से हुआ, जो भारत के अयोध्या से लाया गया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News