Chintpurni Dham: चिंतपूर्णी में 15 हजार ने टेका माथा, कुछ श्रद्धालुओं लाइनों में घूसे
punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 08:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चिंतपूर्णी (सुनील): धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में रविवार को दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। आज 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में पूजा-अर्चना की। दर्शन करने के लिए लाइन व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही थी। अधिकारियों ने बार-बार निरीक्षण किया।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
दोपहर बाद जब कुछ समय के लिए गृहरक्षक खाना खाने के लिए गए हुए थे तो मौके का फायदा उठाकर कुछ श्रद्धालु अस्पताल के रास्ते में बने गेट के साथ रखे वाटर कूलर के पीछे से मुख्य बाजार में लाइनों में घुस गए। लोगों ने जब गृहरक्षक को इस सम्बन्ध में बताया तो उसने उक्त स्थान पर अपनी ड्यूटी से पल्ला झाड़ लिया।