चिंतपूर्णी में करीब 15 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, 29,29,459 रुपए चढ़ावा चढ़ा
punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 07:57 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चिंतपूर्णी (सुनील): शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में नवरात्र के 5वें दिन श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई। लाइनें पुराना बस अड्डा पार करते हुए माधो का टिल्ला तक पहुंच गई थीं। रविवार को करीब 15 हजार श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए। मंदिर रोड पर लाइनें लगी होने के कारण गाड़ियो की आवाजाही बंद रही।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
मंदिर में पुजारियों ने भी आज बेहतर कार्यप्रणाली का प्रदर्शन करते हुए लाइन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में अपना सहयोग दिया। अक्षम व बीमार श्रद्धालुओं को लिफ्ट से भेजा जा रहा था।
4 नवरात्रों में चढ़ा 29,29,459 रुपए चढ़ावा
धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में पहले 4 नवरात्रों में मंदिर न्यास को 29,29,459 रुपए चढ़ावा प्राप्त हुआ है। कनाडाई डॉलर 85, यू.एस. डॉलर 26, यूरो 50, यू.ए.ई. दिरहम 10, इंगलैंड पाऊंड 250, ऑस्ट्रेलियाई डॉलर 90 व इसके अलावा 29 ग्राम सोना तथा 1 किलो 100 ग्राम चांदी मंदिर न्यास को प्राप्त हुई। मेले के चौथे दिन शनिवार को 7,38,892 रुपए मंदिर न्यास को चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए।