‘जून तक मिल सकती है कोरोना से राहत’ चाईनीज ज्योतिष का अध्यन

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 12:50 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कोरोना ज्योतिष:   प्रमुख ज्योतिष वक्ता विनोद कुमार गुप्ता पूर्व मुख्य अभियन्ता भाखड़ा मैनेजमैंट बोर्ड ने भारतीय ज्योतिष के अतिरिक्त चाईनीज ज्योतिष का भी गहन अध्यन किया है।

PunjabKesari Chinese prediction and Coronavirus

उनके अनुसार यह वर्ष मैटल रैट का है। सन 2009 मे शैली वू ने चाईनीज ज्योतिष की एक किताब प्रकाशित की जिसमे मैटल रैट के लिए लिखा है कि ‘यह उदासी, गम्भीर तबाही देगा।

PunjabKesari Chinese prediction and Coronavirus

मैटल का अंग फेफड़े हैं इसलिए सांस संबंधित समस्याओं से सावधान रहें और श्वास प्रणाली के विषय में जागरूक रहे।

PunjabKesari Chinese prediction and Coronavirus

अग्नि मैटल को पिघला देती है और पानी जो रैट का तत्व है, को उड़ा देता हैं। इसलिए उत्तर दिशा में जीरो अंश पर जो रैट का निवास स्थान है, दीये प्रज्वलित करने शुभ हो सकते हैं।

PunjabKesari Chinese prediction and Coronavirus

कोरोना वायरस महामारी दिसम्बर के मास अर्थात रैट के मास जो 5 दिसम्बर से आरम्भ होता है, में शुरू हुई और मैटल रैट के वर्ष आते आते फैल गई।

PunjabKesari Chinese prediction and Coronavirus

यकोविड 19 महामारी में गर्मी के मास जून तक राहत मिल सकती है। मैटल की दिशा पश्चिम है इस कारण पश्चिमी देशों में इसका प्रकोप ज्यादा है।

PunjabKesari Chinese prediction and Coronavirus


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News