Child School bag vastu: वास्तु शास्त्र के अनुसार करें बच्चों के बैग के रंग का चयन, पढ़ाई में आएगी नयी ऊर्जा

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 03:12 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Child School bag vastu: हर साल परीक्षा समाप्त होने के बाद बच्चे नई क्लास में जाने के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं। माता-पिता भी चाहते हैं कि उनके बच्चे हमेशा अच्छे अंक प्राप्त करें। इसके लिए वह स्कूल से लेकर उनकी कई तरह की ट्यूशन आदि लगवाते हैं। बच्चे हर साल अच्छे नंबर लाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं लेकिन मेहनत के मुताबिक उन्हें परिणाम नहीं मिल पाता। कई बार ऐसा बच्चों की स्कूल से जुड़ी चीजों को नजरअंदाज करने की वजह से भी हो सकता है। बच्चे नई क्लास में जाने के लिए कई किताबों, कॉपियों और जरूरी चीजों की खरीदारी करते हैं। खरीदारी करते समय सबसे खास चीज होती बच्चे का स्कूल बैग। वास्तु के अनुसार, बच्चों के लिए स्कूल बैग खरीदते समय कुछ खास नियमों का पालन करना चाहिए। तो आइए जानते हैं कि स्कूल बैग खरीदते समय किन रंगों का चयन करना चाहिए।

PunjabKesari Child School bag vastu

कौन से रंग चुनें

हरा और पीला
बच्चों के लिए स्कूल बैग खरीदते समय हमेशा सही रंगों का चयन करना चाहिए। बच्चों के लिए हरे और पीले रंग के बैग खरीदना शुभ होता है। ऐसा माना जाता है कि पीला रंग मानसिक संतुलन को बढ़ाता है, वहीं हरा रंग बच्चे को स्कूल में फोकस करने और सफलता पाने में मदद

लाल, सफेद और नारंगी
लाल, सफेद और नारंगी रंग के स्कूल बैग भी बच्चों के लिए बहुत अच्छे होते हैं। यह तीन रंग उनका आत्मविश्वास बढ़ाता है और सफलता के रास्ते को खोलता है। साथ ही नई जानकारी सीखने में मदद करते हैं।

PunjabKesari Child School bag vastu

किन रंगों से बचें

नीला और काला
एस्ट्रोलॉजी और वास्तु के अनुसार, स्कूल बैग खरीदते समय नीले और काले रंग के बैग नहीं खरीदने चाहिए। भले ही यह रंग देखने में अच्छे लगते हैं। मगर ऐसा रंगों के बैग खरीदने से बच्चे का मन पढ़ाई में कम लगता है और हमेशा बेचैन रहता है। साथ ही वह हमेशा उदास और अनमोटिवेटेड रहते हैं।

PunjabKesari Child School bag vastu








 



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News