Chardham Yatra: केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट आज से खुलेंगे

punjabkesari.in Friday, May 10, 2024 - 12:54 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

देहरादून (प.स.): उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट शीतकाल के दौरान छह माह बंद रहने के बाद शुक्रवार को अक्षय तृतीया के पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे और इसके साथ ही इस साल की चार धाम यात्रा का आरंभ हो जाएगा।

मंदिर समितियों ने बताया कि केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट सुबह 7 बजे खुलेंगे, जबकि गंगोत्री के कपाट दोपहर बाद 12 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे। उनके अनुसार चार धाम के नाम से प्रसिद्ध धामों में शामिल एक अन्य धाम बद्रीनाथ के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News