Char Dham Yatra: रोकी गई केदारनाथ यात्रा, हेमकुंड मार्ग पर आया हिमखंड
punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 08:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
देहरादून (ब्यूरो): उत्तराखंड में अगले तीन दिनों के लिए खराब मौसम का अलर्ट जारी किया गया है। 30 मई से एक जून तक बर्फबारी, बारिश तथा तेज हवाओं के चलने का खतरा बताया गया है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
सोमवार को चमोली जिले और यमुनोत्री धाम में मूसलाधार बारिश हुई। हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अटलाकोटी के समीप सुबह हिमखंड आ गया, जिसके चलते दो घंटे तक यात्रा रोकनी पड़ी। प्रशासन ने बिगड़ते मौसम और भारी भीड़ को देखते हुए केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को रास्ते में रोक दिया है। सोमवार को टिहरी, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग में यात्रियों को आगे जाने से मना कर दिया गया।