Chandi Temple: टैक्सी विवाद समाप्त होने के बाद अब चंडी मंदिर में तोड़े हिमाचल के ट्रकों के शीशे
punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2024 - 07:57 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल-पंजाब टैक्सी ऑप्रेटरों के बीच विवाद तो खत्म हो गया है लेकिन इस बीच हिमाचल से चंडीगढ़ स्थित चंडी मंदिर में अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा सीमैंट की सप्लाई लेकर गए ट्रकों के शीशे तोड़ने का मामला सामने आया है।
इससे शिमला व दाड़लाघाट के ट्रक ऑप्रेटरों में भारी रोष है। माइनिंग एरिया लैंड लूजर सोसायटी ग्याणा दाड़लाघाट के सदस्य व ट्रक ऑप्रेटर जय ठाकुर और प्रत्यक्षदर्शी एवं चालक सुमन ने बताया कि बीती रात पिंजौर व चंडी मंदिर स्थित डंप (गाड़ियों को खड़ी करने की जगह) में खड़े हिमाचल के ट्रक चालकों से शरारती तत्वों ने मारपीट की।
इस दौरान ट्रकों के शीशे भी तोड़े गए। उन्होंने कहा कि इस तरह से हिमाचल के ट्रक चालकों पर हमले से अन्य ट्रक चालक सहम गए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना से ट्रक चालकों की सुरक्षा पर सवाल उठ गए हैं कि कैसे डंप यार्ड में घुस कर शरारती तत्वों ने ट्रक चालकों से मारपीट की।