चाणक्य नीति: सफलता चूमेगी आपके कदम, अगर पल्ले बांध लेंगे ये बातें

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 04:14 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आचार्य चाणक्य की बहुत से नीतियां हम आपको आए दिन अपनी वेबसाइट के जरिए बताते रहते हैं। कहा जाता है कि इनकी नीतियों से किसी भी व्यक्ति का जीवन सुधर सकता है। बल्कि जिस व्यक्ति को अपने जीवन में सफलता न मिल रही हो, और सारे प्रयास विफल हो रहे हों, उस व्यक्ति को अपने जीवन में एक बार इनकी नीतियों को अपना लेना चाहिए। तो चलिए एक बार फिर आपको बताते हैं चाणक्य द्वारा बताई गई ऐसी बातें जिन्हें अगर आप अपने जीवन में अपना लेता है कामयाबी उसके कदम चूमती है। 
PunjabKesari, Chanakya Niti In Hindi, Chanakya Gyan, Chanakya Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति सूत्र, Acharya Chanakya, Chanakya Niti In hindi, Chanakya Niti About Succes, Dharm, Punjab kesari
सबसे पहले चाणक्य  कहते हैं कि हर किसी को अपने जीवन में अनुशासित होना चाहिए। क्योंकि इसके बिना किसी भी व्यक्ति के लिए सफलता पाना संभव नहीं होता। जो व्यक्ति अपने जीवन में हर कार्य को अनुशासन के साथ करता है, उसके हाथ कभी असफलता नहीं लगती। यानि हार उनके पास भी नहीं आती। 

आलस कभी व्यक्ति को वो सब चीज़ें हासिल नहीं करने देता, जिन्हें हासिल करने की वो इच्छा रखता है। इस संदर्भ में चाणक्य कहते हैं ऐसे में व्यक्ति के जीवन में सक्रियता बनी रहना बहुत ज़रूरी होता है। जो जीवन में सक्रिय होता है वो व्यक्ति बहुत जल्दी अपने जीवन में सफलता प्राप्त करता है। 

जिस किसी व्यक्ति के जीवन में किसी भी चीज़ को पाने के लिए जुनून न हो, ऐसे लोग अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाते। इसलिए चाणक्य कहते हैं जिस भी लक्ष्य को हासिल करना चाहते हों, दिन रात उसके लिए मेहनत करते रहें, और अपने अंदर का जुनून खत्म न होंने दें। 
PunjabKesari, Chanakya Niti In Hindi, Chanakya Gyan, Chanakya Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति सूत्र, Acharya Chanakya, Chanakya Niti In hindi, Chanakya Niti About Succes, Dharm, Punjab kesari
एक सफल व्यक्ति में मज़बूत इरादों का होना भी बेहद ज़रूरी होता है। किसी भी चीज़ को पाने के लिए पक्के और मज़बूत इरादों का होना अधिक आवश्यक होता है। तो वहीं अगर इसके विपरीत व्यक्ति अपने काम को कल पर डालते रहते हैं वह हमेशा असफलता ही पाते हैं।

आखिर में चाणक्य बताते हैं विनम्र स्वभाव, जो व्यक्ति अपने जीवन में हर किसी से व्रिनम भाव से पेश आता है, उसे सफल होने से कभी कोई नहीं रोक सकता। 
PunjabKesari, Chanakya Niti In Hindi, Chanakya Gyan, Chanakya Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति सूत्र, Acharya Chanakya, Chanakya Niti In hindi, Chanakya Niti About Succes, Dharm, Punjab kesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News