इस एक काम को करने से सब हो जाएंगे आपके मुरीद

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 06:05 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
लगभग हर व्यक्ति की ये कामना होती है कि दुनिया में उसका नाम हो। सभी उसका मान-सम्मान कर। इसी इच्छा को पूरा करने के लिए लोगदिन रात मेहनत करते हैं। मगर एक वक्त ऐसा आता है जब इंसान अपनी हिम्मत हार जाता है। और वो समय होता है जब उसे उसके द्वारा की गई मेहनत का फल न मिलना। तो ऐसे में क्या करना चाहिए। तो बता दें ऐसे में आपको ज्यादा कुछ करने की ज़रूरत केवल आचार्य चाणक्य द्वारा बताई कुछ बातों को अपना लीजिए। जी हां, इन्होंने अपने नीति शास्त्र मे ऐसे श्लोक बताए हैं जिसमें बताया है कि कैसे आप किसी को अपना मुरीद यानि अपना चाहने वाले लोगों में शामिल कर सकते हैं। अब आप सोचेंगे भला आसे कैसे हो सकता है तो बता दें चाणक्य नीति में इस बारे में वर्णन मिलता है, अगर आप जानना चाहते हैं तो चलिए आपको बता देते हैं। 
PunjabKesari, Chanakya Niti In Hindi, Chanakya Gyan, Chanakya Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति सूत्र, आचार्य चाणक्य, Acharya chankya
श्लोक-
यदीच्छसि वशीकर्तुं जगदेकेन कर्मणा । 
परापवादसस्येभ्यः गां चरन्तीं निवारय ॥ 
भावार्थ- किसी को भी अपने वश में करने के लिए हर किसी में एक आदत होनी चाहिए कि, किसी की बुराई न करना। जी हां, चाणक्य कहते हैं जो इंसान अपनी इस आदत का त्याग कर देता है हर कोई उसकी इज्ज़त करता है। 
PunjabKesari, Chanakya Niti In Hindi, Chanakya Gyan, Chanakya Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति सूत्र, आचार्य चाणक्य, Acharya chankya
श्लोक-
लुब्धमर्थेन गृह्णीयात् स्तब्धमंजलिकर्मणा। 
मूर्खं छन्दानुवृत्त्या च यथार्थत्वेन पण्डितम्।। 
भावार्थ- आचार्य चाणक्य कहते हैं किसी लालची व्यक्ति को पैसा देकर वश में किया जा सकता है, विद्वान और समझदार को केवल बोलकर वश में किया जा सकता है, किसी मूर्ख को अपने वश में करना हो तो वह जैसा-जैसा बोलता है, हमें ठीक वैसा ही करना चाहिए। झूठी प्रशंसा से मूर्ख व्यक्ति प्रसन्न होते हैं। घमंडी और अभिमानी लोगों को हाथ जोड़कर या उन्हें उचित मान-सम्मान देकर अपने वश में करना चाहिए।
PunjabKesari, Chanakya Niti In Hindi, Chanakya Gyan, Chanakya Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति सूत्र, आचार्य चाणक्य, Acharya chankya


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News