Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य कहते हैं ऐसे लोगों से हमेशा बनाए रखें दूरी, वरना जीवन बन जाएगा नर्क

punjabkesari.in Saturday, Nov 29, 2025 - 03:04 PM (IST)

Chanakya Niti: चाणक्य, जिन्हें महान कूटनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री और दार्शनिक माना जाता है। उन्होंने अपने नीति शास्त्रों में जीवन को सुखी और सफल बनाने के कई अमूल्य सूत्र दिए हैं। चाणक्य स्पष्ट रूप से कहते हैं कि आपकी संगति आपके जीवन की दिशा तय करती है। यदि आप शांति, सम्मान और सफलता चाहते हैं, तो कुछ विशेष प्रकार के लोगों से तुरंत किनारा कर लेना चाहिए। चाणक्य का दृढ़ मत है कि नकारात्मक और चरित्रहीन व्यक्तियों की संगत एक धीमे जहर के समान है। ये न केवल आपकी ऊर्जा छीन लेते हैं, बल्कि आपके अच्छे विचारों को भी दूषित कर देते हैं, जिससे व्यक्ति को जीते-जी अत्यधिक कष्ट भोगना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं कि वे कौन से लोग हैं जिनसे दूरी बनाना आपके उज्जवल भविष्य के लिए सर्वोपरि है।

Chanakya Niti

दुष्ट स्वभाव वाले व्यक्ति
जो लोग दूसरों का बुरा सोचते हैं, हमेशा नुकसान पहुंचाने की फिराक में रहते हैं और जिनके विचार दूषित होते हैं। इनकी संगति करने से आपके मन में भी नकारात्मकता भर जाती है और आप अनजाने में गलत कार्यों में शामिल हो सकते हैं। चाणक्य कहते हैं, जैसे ज़हरीले सांप के पास जाने से डर लगता है, वैसे ही दुष्ट व्यक्ति से तुरंत दूर हो जाना चाहिए, भले ही वह कितना भी मीठा क्यों न बोले।

झूठे और धोखेबाज लोग 
जो लोग झूठ पर अपनी ज़िंदगी चलाते हैं और अपने स्वार्थ के लिए दूसरों को धोखा देते हैं। इनके साथ रहने से आपके मान-सम्मान पर आंच आ सकती है और आप कभी भी बड़े संकट में फंस सकते हैं। इन पर भरोसा करना मूर्खता है।

Chanakya Niti

आलसी और कर्महीन व्यक्ति
जो व्यक्ति कोई परिश्रम नहीं करना चाहता, हमेशा भाग्य के भरोसे बैठा रहता है और अपने कर्तव्यों से भागता है। ऐसे लोगों की संगति आपको भी आलस्य की ओर धकेलती है और आपके लक्ष्यों को प्राप्त करने में बाधा डालती है। सफल होने के लिए परिश्रमी लोगों की संगति आवश्यक है।

आत्म-प्रशंसा करने वाले और अभिमानी 
जो व्यक्ति सिर्फ अपनी बड़ाई करता है, दूसरों को तुच्छ समझता है और जिसमें अहंकार भरा होता है। ऐसे लोग कभी आपकी प्रगति में खुश नहीं होंगे और उनका घमंड आपको भी नीचा दिखाने की कोशिश करेगा। विनम्रता ही सच्चा गुण है।

लालची और पैसों के गुलाम 
जिनका नैतिक मूल्य केवल धन है और जो पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं। ऐसे लोग संबंधों को महत्व नहीं देते और समय आने पर आपको छोड़ सकते हैं। इनकी लालच आपको भी गलत राह पर ले जा सकती है।

Chanakya Niti

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News