Chanakya Niti: इन लोगों को सोते हुए न जगाएं, वरना बढ़ सकती है जीवन की उलझनें

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 06:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Chanakya Niti: चाणक्य नीति में जीवन और व्यवहार से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं। इनमें से एक चेतावनी यह है कि कुछ लोगों को सोते समय जगाना गंभीर परिणाम ला सकता है। सोते समय दूसरों का सम्मान करना और उनकी शांति बनाए रखना आवश्यक है। किसी को अनावश्यक रूप से जगाने से न केवल उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है, बल्कि आपके लिए भी पछतावा और समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। तो आइए जानते हैं चाणक्य नीति के अनुसार, कौन से लोग हैं जिन्हें सोते समय नहीं जगाना चाहिए।

PunjabKesari Chanakya Niti

कौन से लोग हैं जिन्हें सोते समय नहीं जगाना चाहिए

बुजुर्ग और वरिष्ठ लोग
चाणक्य नीति के अनुसार, बुजुर्गों को आराम की बेहद जरूरत होती है। उन्हें अनावश्यक रूप से जगाना स्वास्थ्य पर विपरीत असर डाल सकता है और उनका मूड भी खराब हो सकता है।

बच्चे और नवजात शिशु
चाणक्य के अनुसार, बच्चों की नींद उनकी सेहत और विकास के लिए जरूरी होती है। नींद में बाधा डालने से उनका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।

PunjabKesari Chanakya Niti

थके हुए या मानसिक रूप से परेशान लोग
चाणक्य नीति के अनुसार, जो लोग मानसिक रूप से तनाव में हैं या शारीरिक रूप से थके हुए हैं, उन्हें जगाना उनकी परेशानियों को और बढ़ा सकता है।

क्रोध या भावना में बहने वाले लोग
चाणक्य के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति भावनात्मक रूप से संवेदनशील या क्रोध में है, तो उसे जगाना अनावश्यक विवाद का कारण बन सकता है।

PunjabKesari Chanakya Niti
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News