श्री गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व का अमित शाह करेंगे शुभारंभ, मोदी करेंगे समापन
punjabkesari.in Thursday, Apr 07, 2022 - 10:23 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 वें पर्व को समर्पित लाल किले पर दो दिवसीय समागम किया जाएगा। इसका आयोजन केंद्र सरकार करेगी, जबकि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी इस प्रोग्राम के लिए पूरा सहयोग देगी। प्रोग्राम 20 और 21 अप्रैल को होगा। इसका पहले दिन का उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह करेंगे, जबकि दूसरे दिन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका ने बताया कि 20 अप्रैल को लाईट एंड साउंड शो और शब्द कीर्तन होगा। इसके अगले दिन 21 अप्रैल को 400 रागी सिंह एक साथ कीर्तन करेंगे। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यादगारी सिक्का और डाक टिकट भी जारी की जाएगी। कालका के मुताबिक दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से भारत सरकार के फैसले के मद्देनजर 16 और 17 अप्रैल को होने वाला दिल्ली फतेह दिवस प्रोग्राम मुलतवी कर दिया गया है। दोनों प्रोग्रामों का स्थान भी एक ही है और समय भी एक ही है।
उन्होंने कहा कि जो 400 बच्चों ने कीर्तन की तैयारी की थी, वह भारत सरकार के प्रोग्राम में भाग लेंगे और दिल्ली कमेटी इस प्रोग्राम के लिए पूरा सहयोग करेगी।
कालका ने कहा कि सिख भाईचारे के लिए यह बहुत खुशी की बात है कि केंद्र सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित यह प्रोग्राम रखा है। इस प्रोग्राम के साथ दुनिया भर में संदेश जाएगा और हम गुरु तेग बहादुर साहिब की शहादत और जीवन बारे संदेश के सकेंगे।