Bhaum Pradosh Vrat 2025: भौम प्रदोष पर मंगल देव को करें प्रसन्न, ये 5 उपाय दिलाएंगे हर क्षेत्र में विजय

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 09:09 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Bhaum Pradosh Vrat 2025: भारतीय ज्योतिष और धार्मिक परंपराओं में भौम प्रदोष व्रत एक विशेष महत्व रखता है। जब प्रदोष व्रत मंगलवार को पड़ता है, तो इसे भौम प्रदोष कहा जाता है। यह एक अत्यंत शुभ योग माना जाता है, जो जीवन में मंगलकारी परिवर्तन लाने वाला होता है। विशेष रूप से यह दिन उन लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है जिनकी कुंडली में मंगल दोष है या मंगल ग्रह कमजोर स्थिति में है। प्रदोष व्रत प्रत्येक चंद्र मास के त्रयोदशी तिथि को आता है। जब यह व्रत मंगलवार को आता है, तो इसे भौम प्रदोष कहा जाता है। शास्त्रों के अनुसार, जो व्यक्ति भक्ति भाव से भौम प्रदोष व्रत करता है, उसकी समस्त बाधाएं दूर होती हैं और उसे आरोग्य, धन-संपदा, वैवाहिक सुख और शत्रु विजय का वरदान मिलता है। सावन माह के मंगलवार में मंगला गौरी का भी व्रत रखा जाता है, इस वजह से इस दिन की मान्यता पहले से भी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में यदि आप आज के दिन कुछ खास उपाय करते हैं तो जीवन में बहुत फायदा देखने को मिलता है। तो चलिए ज्यादा देर न करते हुए जानते हैं कि- 

PunjabKesari  Bhaum Pradosh Vrat 2025

भौम प्रदोष के दिन किए जाने वाले विशेष उपाय

हनुमानजी की पूजा करें: मंगलवार को हनुमानजी का दिन भी माना जाता है। मंगल दोष निवारण के लिए हनुमान चालीसा का पाठ और सिंदूर अर्पण करें।

लाल रंग की वस्तुएं दान करें: लाल वस्त्र, मसूर की दाल, तांबे का बर्तन, या गुड़ गरीबों में बांटना शुभ फलदायी होता है।

क्ति से मंगला गौरी व्रत करें: यदि संभव हो तो भौम प्रदोष के साथ मंगला गौरी व्रत भी करें। यह विशेष रूप से वैवाहिक जीवन में सौहार्द बढ़ाने में सहायक होता है।

मंगल यंत्र की स्थापना करें- घर में या पूजा स्थान पर मंगल यंत्र स्थापित करें और प्रतिदिन उसका ध्यान करें। इससे सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है।

PunjabKesari  Bhaum Pradosh Vrat 2025

इन चीजों का दान करने से मंगल होगा मजबूत 
यह माना जाता है कि अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति अनुकूल होती है, तो वह व्यक्ति अत्यधिक ऊर्जावान और आत्मविश्वासी होता है। उसमें सकारात्मक सोच और जोश बना रहता है, जिससे वह अपने कामों में सफलता हासिल करता है। जब मंगल शुभ फल देता है, तो व्यक्ति को भूमि और संपत्ति से जुड़े मामलों में लाभ मिलता है। इसके अलावा भाई-बहनों के बीच आपसी तालमेल, सहयोग और प्रेम बना रहता है। वैवाहिक जीवन भी सुखद और संतुलित रहता है। ऐसे में यदि मंगल ग्रह को और अधिक बलवान बनाना हो, तो मंगलवार के दिन कुछ विशेष वस्तुओं का दान करना लाभकारी होता है। जैसे कि लाल मसूर की दाल, गेहूं, गुड़ और तांबे के बर्तन। इनका दान करने से कुंडली में मंगल की स्थिति सुधरती है और इसके शुभ प्रभावों में वृद्धि होती है। यह उपाय न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि ज्योतिष के अनुसार भी अत्यंत प्रभावी माना गया है।

PunjabKesari  Bhaum Pradosh Vrat 2025


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News