Bhanu Saptami: आज राशि अनुसार करें ये उपाय, आरोग्य के साथ मिलेगा सुखी जीवन का आशीर्वाद

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2024 - 06:33 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Bhanu Saptami: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक महीने शुक्ल पक्ष की सप्तमी को भानु सप्तमी मनाई जाती है और आज 11 अगस्त को ये पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन सूर्य देव की पूजा करने का विधान है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपके जीवन को सही दिशा में ले जाने के लिए सूर्य ग्रह का मजबूत होना बहुत ही ज्यादा जरुरी है। सूर्य देव के बिना जीवन बिलकुल असंभव है। ज्योतिष में सूर्यदेव को मान-सम्मान, उच्च पद और नेतृत्व क्षमता का कारक ग्रह माना जाता है। भानु सप्तमी के दिन कुछ विशेष उपाय कर के आप अपनी कुंडली में सूर्य देव को मजबूत कर सकते हैं। तो चलिए आज इस आर्टिकल में बात करेंगे उन उपायों के बारे में जिनके द्वारा आप जल्द ही कामयाबी की सीढ़ी चढ़ सकते हैं।

PunjabKesari Bhanu Saptami

इन उपायों से करें सूर्य देव को प्रसन्न

सूर्य देव को खुश करने के लिए मेष राशि के जातक मूंग दाल का दान करें।

भानु सप्तमी के शुभ अवसर पर वृष राशि के जातकों को गुड़ का दान करना चाहिए। ऐसा करने से हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है।

भानु सप्तमी के दिन यदि मिथुन राशि के जातक मूंग दाल की खिचड़ी बनाकर किसी जरूरमंद को खिलाएंगे तो आपको जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होगी।

शुभ फलों की प्राप्ति के लिए कर्क राशि के जातक भानु सप्तमी के दिन काले तिल और चावल का दान करें।

सूर्य देव की खास कृपा प्राप्त करने के लिए सिंह राशि के जातक काले तिल, गुड़, चिक्की आदि चीजों का दान करें।

PunjabKesari Bhanu Saptami

कुंडली में सूर्य ग्रह को मजबूत करने के लिए कन्या राशि के जातक मूंग दाल का दान करें।

तुला राशि के जातकों को भानु सप्तमी के दिन चीनी और चावल का दान करना चाहिए।

जीवन में सुख-शांति को बरकरार रखने के लिए वृश्चिक राशि के जातक भानु सप्तमी के दिन गुड़ और काले तिल का दान करें।

जीवन में यदि कोई कार्य रुका हुआ है तो उसे पूरा करने के लिए भानु सप्तमी के दिन हरी सब्जियों का दान करें।

अधूरी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए मकर राशि के जातक भानु सप्तमी पर वस्त्र और अन्न का दान करें।

कुम्भ राशि के जातक भानु सप्तमी के दिन चावल, चीनी या गुड़ और मूंग दाल का दान करें। इस उपाय को करने से जातक को आगे बढ़ने के लिए बहुत से मौके मिलते हैं।

मीन राशि के जातक शुभ फलों की प्राप्ति के लिए पीली सरसों व केसर का दान करें।

PunjabKesari Bhanu Saptami


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News