Bhalchandra Sankashti Chaturthi Daan: बाधाओं से मुक्ति पाने के लिए संकष्टी चतुर्थी पर करें इन चीजों का दान
punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 08:13 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Bhalchandra Sankashti Chaturthi Daan: हिंदू धर्म में गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त करने और उन्हें प्रसन्न करने के लिए संकष्टी चतुर्थी के पर्व को बहुत खास माना जाता है। हर माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर संकष्टी चतुर्थी का व्रत किया जाता है। माना जाता है कि इस दिन बप्पा की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करने और व्रत रखने से जीवन में आने वाले सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। साथ ही शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इस दिन गणेश जी की कृपा पाने के लिए कुछ खास चीजों का दान करना बहुत जरूरी है। तो आइए जानते हैं कि इस दिन कौन-कौन सी चीजों का दान करना चाहिए।
भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी के दिन कौन सी चीजें दान करें
वस्त्र और अन्न का दान
भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी के दिन अन्न और वस्त्र का दान करना बहुत शुभ होता है। गरीबों या जरूरतमंदों को वस्त्र या अन्न का दान करने से जीवन में कभी भी पैसों की दिक्कत नहीं रहती है। साथ ही परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
गुड़ का दान
संकष्टी चतुर्थी के दिन गुड़ का दान करना अच्छा माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन गुड़ का दान करने से जीवन में आने वाली हर समस्या से छुटकारा मिलता है और भाग्य का साथ मिलता है।
घी का दान
भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी के दिन घी का दान करना बहुत खास माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन घी का दान करने से पारिवारिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है और स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं दूर हो जाती है।
छाता या जूते का दान
इस दिन जरूरतमंदों छाता या जूते का दान करना चाहिए। कहा जाता है कि इस दिन छाता या जूते का दान करने से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलता है। साथ ही शुभ फलों की प्राप्ति होती है।