Bhai Dooj Shubh Muhurat: इस शुभ मुहूर्त में लगाएं अपने भाई को तिलक
punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2022 - 07:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Bhai Dooj Shubh Muhurat 2022: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को यम द्वितीय या भाई दूज भी कहा जाता है। भाई-बहन के इस पवित्र त्यौहार पर बहनें अपने भाई की मंगल कामना और लंबी आयु के लिए उन्हें तिलक लगाती हैं। इस दिन भाई अपनी बहनों के घर जाकर भोजन करते हैं, और उन्हें नेग देते हैं। इस वर्ष द्वितीय तिथि 26 अक्टूबर 2022 को दोपहर के समय 2:42 पर प्रारंभ होगी। जोकि 27 अक्टूबर को 12:16 तक रहेगी। भाई दूज दोपहर के समय मनाया जाता है।
Bhai Dooj 2022 Date and puja timings: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यमदेव अपनी बहन यमुना के घर दोपहर भोज पर गए थे। जहां उनकी बहन ने बड़े आदर भाव से उनका स्वागत करके तिलक किया और उन्हें अपने हाथों द्वारा भोजन करवाया। इसी पर यमदेव ने प्रसन्न होकर यह वरदान दिया कि जो भी बहन आज के दिन अपने भाई को तिलक करेगी तो उससे उसके भाई का संबंध और भी प्रगाढ़ होगा एवं भाई की आयु में वृद्धि होगी। इसी कारणवश इसी कारण से भाई दूज दोपहर के समय मनाया जाता है। 26 अक्टूबर को 1:12 से लेकर 3:00 बज कर 35 मिनट तक तिलक करने का शुभ मुहूर्त रहेगा। इसी समय अवधि के दौरान बहनें अपने भाइयों को तिलक करें। शुभ मुहूर्त में तिलक करने पर भाई को हर पक्ष से सफलता मिलती है और उनको दीर्घायु होने का वर मिलता है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
Bhai Dooj 2022: आज के दिन प्रातः काल स्नान इत्यादि से निर्वित होकर भगवान गणेश का पूजन करके यमदेव तथा यमुना माता का भी ध्यान करें और उनका पूजन करें। उनसे प्रार्थना करें कि भाई दूज के इस पावन अवसर पर बहन और भाई का यह संबंध प्रेम पूर्वक सदा के लिए बना रहे।
अपने भाई को अपने हाथों से भोजन कराएं, उनका आदर सत्कार करें, तांबे पीतल अथवा स्टील की एक थाली में स्वास्तिक बनाकर उसके अंदर कुमकुम, रोली, मोली और अक्षत के रूप में साबुत चावल कुछ सिक्के सुपारी व एक नारियल रखें। दीपक जलाकर अपने भाई की आरती उतारें।
इसके बाद अपने भाई को तिलक करें अक्षत लगाएं पुष्प वर्षा करें। नारियल के साथ कुछ सिक्के भाई की झोली में रखें और हाथ में कलावा बांधें। भाई अपनी बहनों को यथाशक्ति उपहार के रूप में उनके पसंदीदा वस्तुएं भेंट में दें।
भाई दूज के दिन बहनें अपने भाइयों को शुभ आशीष देते हुए उनकी मंगल कामना करें और साथ ही आज के दिन यमदेव से अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करें।
नीलम
8847472411