‘श्रीमद्भागवत कथा रसवर्षा’ में धूमधाम से हुआ रुक्मणि विवाह उत्सव

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2019 - 09:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
‘मेरा कोई न सहारा बिन तेरे, नंद लाल सांवरिया मेरे...’ की धुन पर झूमी संगत

जालंधर (वीना): भगवान की अनेक लीलाएं हर बार सुनने पर नई लगती हैं। भगवान अपने भक्त की केवल भावना पर ही प्रसन्न हो जाते हैं। जो भक्त भगवान की कृपा को अथवा भगवान को मांग लेते हैं उन्हें जीवन में फिर किसी वस्तु की कमी नहीं रहती और प्रभु की लीलाएं लोगों को किसी न किसी प्रकार का संदेश ज़रूर देती हैं।
PunjabKesari, Dharam, Bhagwat Katha, Acharya Shri Gaurav Krishna Ji Maharaj, Gaurav krishna ki bhagwat katha, Gaurav krishna bhagwat katha, श्रीमद् भागवत कथा व्यास आचार्य श्री गौरव कृष्ण जी महाराज, आचार्य श्री गौरव कृष्ण जी महाराज, Dharmik Katha in hindi
यह ज्ञान कथा व्यास आचार्य श्री गौरव कृष्ण जी महाराज ने पटेल चौक स्थित साईंदास स्कूल की ग्राऊंड में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा रसवर्षा कार्यक्रम में लोगों को दिया। उन्होंने कहा कि नि:ष्काम भाव से कर्म करने चाहिए तथा जैसे कर्म कोई करता है उसके अनुसार बिना मांगे ही फल ज़रूर मिलता है। किसी कार्य की सफलता के लिए प्रयास अवश्य करना चाहिए, बिना प्रयास सफलता सम्भव नहीं है। आचार्य जी ने एकादशी महिमा सुनाते हुए सभी को एकादशी व्रत का पालन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के रुक्मणि विवाह की कथा सुनाई। सभी ने मिलकर विवाह उत्सव की शोभा बढ़ाई।
PunjabKesari, Dharam, Bhagwat Katha, Acharya Shri Gaurav Krishna Ji Maharaj, Gaurav krishna ki bhagwat katha, Gaurav krishna bhagwat katha, श्रीमद् भागवत कथा व्यास आचार्य श्री गौरव कृष्ण जी महाराज, आचार्य श्री गौरव कृष्ण जी महाराज, Dharmik Katha in hindi
बीच-बीच में श्री गोस्वामी जी ने 'लोकां दे सहारे बड़े होणगे, मेरा तां सहारा इक तूं...’,'मेरे मोहन की बाजे मुरलिया...’, 'मेरा कोई न सहारा बिन तेरे, नंद लाल सांवरिया मेरे...’ भजन सुनाकर संगत को प्रभु चरणों के साथ जोड़े रखा। समारोह में नरेश डोगरा (डी.सी.पी.), रणजीत सिंह (ए.सी.पी.), पूर्व पार्षद सुमन सहगल, पूर्व मेयर फगवाड़ा अरुण खोसला, निहारिका सौंधी, पूनम वालिया, डा. विकास शर्मा, डा. अंजू शर्मा, प्रियंका ग्रोवर, विनोद कौड़ा, मीनू सूद, सुभाष प्रभाकर, हरीश महेन्द्रू, अश्विनी मिंटा, गुरप्रीत, राजीव चौहान, अनु चौहान विशेष रूप से शामिल हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News