Best Sleeping Direction: पैर किस दिशा में करके सोना है मना? जानिए वास्तु और विज्ञान की राय
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 02:43 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Best Sleeping Direction: हिंदू धर्म में दिशाओं का विशेष महत्व बताया गया है। शास्त्रों में कहा गया है कि दक्षिण दिशा की ओर पैर करके सोना अशुभ माना जाता है। इसका कारण यह है कि दक्षिण दिशा को यमराज की दिशा कहा गया है। इस दिशा में मृत व्यक्ति का सिर रखा जाता है। इसलिए दक्षिण दिशा में पैर करना या दक्षिण दिशा की ओर सिर करना, दोनों ही अपशकुन माने जाते हैं। ऐसा करने से न केवल नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है, बल्कि व्यक्ति के जीवन में मानसिक तनाव, भय और अस्थिरता भी आने लगती है।
कौन-सी दिशा में सोना है शुभ?
पूर्व दिशा: यह दिशा विद्या, बुद्धि और ऊर्जा की दिशा मानी जाती है। छात्र और ज्ञान प्राप्त करने वाले लोग यदि पूर्व दिशा में सिर करके सोएं तो उनकी याददाश्त और एकाग्रता बढ़ती है।
पश्चिम दिशा: यह दिशा कर्म और प्रगति की प्रतीक मानी जाती है। जो लोग कार्यक्षेत्र में सफलता चाहते हैं, उन्हें पश्चिम दिशा में सिर करके सोना लाभदायक होता है।
उत्तर दिशा: उत्तर दिशा में सिर करके सोना पूर्णतः वर्जित माना गया है। यह दिशा भगवान विष्णु की है और इस दिशा की चुंबकीय शक्ति शरीर के रक्त प्रवाह पर नकारात्मक प्रभाव डालती है।
वैज्ञानिक कारण
विज्ञान के अनुसार पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर प्रवाहित होता है। जब कोई व्यक्ति उत्तर दिशा में सिर रखकर सोता है, तो शरीर के अंदर मौजूद लोहे (आयरन) पर इसका असर पड़ता है, जिससे रक्त प्रवाह में असंतुलन, ब्लड प्रेशर की समस्या और नींद में अस्थिरता हो सकती है।