ज्योतिष: DRY FRUITS  खाने के हैं शौकीन तो एक बाप ज़रूर पढ़ लें ये

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 04:39 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
ज्योतिष शास्त्र में ऐसी बहुत सी खाने वाली चीज़ों के बारे में बताया गया है जिनका खाने के अलावा उपायों आदि भी इस्तेमाल किया जाता है। आज हम आपको एक ऐसी ही चीज़ के बारे में जिसका ज्योतिष के हिसाब से खाने से आपको कई तरह के फायदे हो सकते हैं।
PunjabKesari, ड्राय फ्रटस, Dry Fruits
ड्राय फ्रूट्स हर किसी को पंसद होते हैं। हर कोई हमने सुबह-शाम के नाश्ते में इनका सेवन ज़रूर करता है। ताकि उनकी बॉडी फिट रहे। अब आप सब केवल खाने की एक मामूली से वस्तु समझते होंगे। मगर क्या आप जानते हैं ये ड्राय फ्रूट्स में आपको सफलता दिलाने में कितने मददगार साबित होते हैं।जी हां ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर जातक इनका सेवन करते समय दिन आदि का ध्यान रखता है तो कई तरह का लाभ प्राप्त होने की संभावनाएं होती हैं।
PunjabKesari, ज्योतिष, Jyotish, Jyotish Acharya, ज्योतिष आचार्य
तो आइए जानते हैं कौन से दिन खाना चाहिए कौन सा मावा-
बता दें ज्योतिष की दृष्टि से दिन के हिसाब से ड्राय फ्रूट्स खाना शुभ और सफलतादायक होता है। इन्हें खाने से अलग-अलग विशषताएं होती है। परंतु एक बात हमेशा याद रखें कि ड्रायफ्रूट्स घर से निकलते वक्त खाने का ज्यादा महत्व होता है। इस समय खाने से काम में सफलता प्राप्त होती है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर सोमवार को 4 काजू खाएं इससे आपकी दिल से संबंधित सभी बीमारी खत्म होंगी।

सप्ताह के दूसरे दिन यानि मंगलवार के दिन 7 किशमिश खाएं, तनाव मुक्ति होंगे और प्रत्येक काम में सफलता मिलेगी।
PunjabKesari, Raisins, किशमिश
जैसे कि आप सब जानते होंगे कि बुधवार गणेश जी का दिन होता है। कहा जाता है इस दिन 5 पिस्ता और 1 बादाम खाने से दिन में शुभता बनी रहती है तथा गणपति की कृपा से भी काम बिना विघ्न पूरे  हो जाते हैं।

गुरुवार को केसर के 3 धागे खाने से गुरुदेव की कृपा प्राप्त होती है और सभी बिगड़े काम संवर जाते हैं।

हर कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए और देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार को 5 मिश्री दाने और खोपरा खाएं।

शनिवार को किसी भी शुभ व ज़रूर काम को अंजाम देने से पहले 3 अंजीर खाकर घर से निकलेगी, निश्चित सफलता मिलेगी।
PunjabKesari, अंजीर, Anjir
मान्याताओं के अनुसार रविवार के दिन 5 अखरोट खाने से दिन शुभ होता हर कार्य में प्रगति होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News