Belan Vastu Tips: बेलन से आएगी खुशहाली, आजमाएं ये उपाय और देखें कैसे बदलती है किस्मत
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 07:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Belan Vastu Tips: बेलन सुनने में तो एक आम से चीज लगती है लेकिन इसके फायदे इसके नाम से भी बड़े हैं। आपको शायद सुनने में अजीब लगे लेकिन वास्तु एक्सपर्ट्स के अनुसार बेलन हमारे जीवन को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाता है। हिन्दू धर्म में ऐसी बहुत से चीजे बताई हुई हैं जो शायद ही हर व्यक्ति को पता हो। बेलन को मां अन्नपूर्णा से जोड़ा जाता है और इनके आशीर्वाद से ही हमारे जीवन की डोर जुड़ी है। मां अन्नपूर्णा ही हमारे जीवन में सुख-समृद्धि लाने का काम करती हैं। तो चलिए ज्यादा देर न करते हुए जानते हैं कि बेलन से जुड़े उपायों से हम कैसे अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं।
बेलन वास्तु के ये उपाय करें
बेलन का स्थान:
बेलन को हमेशा रसोई में उत्तर-पूर्व दिशा या पूर्व दिशा में रखें। यह स्थान शुभ माना जाता है और यहां रखे गए बेलन से सकारात्मक ऊर्जा निकलती है।
बेलन की स्थिति:
बेलन को हमेशा अपनी ओर से सही और साफ-सुथरे स्थान पर रखें। बेलन पर कभी भी दरार या टूट-फूट न होने दें। यदि बेलन में कोई दरार हो जाए तो उसे तुरंत बदल देना चाहिए क्योंकि टूटा हुआ बेलन घर में संकट लेकर आता है।
बेलन की सफाई:
बेलन को हमेशा साफ रखें। गंदा या खराब बेलन नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है। घर में हमेशा साफ-सुथरी चीजें ही रखें।
बेलन का रंग:
वास्तु के अनुसार, बेलन का रंग भी महत्वपूर्ण है। सफेद, हल्का गुलाबी या प्राकृतिक लकड़ी के रंग के बेलन शुभ माने जाते हैं। अत्यधिक चमकीले या रंग-बिरंगे बेलन से बचें।
रसोई में बेलन का प्रयोग:
बेलन का प्रयोग नियमित रूप से करें। खाना बनाते समय इसका सही उपयोग करना घर में खुशहाली लाता है। बेलन को अनावश्यक रूप से घर के बाहर या गंदे स्थानों में न रखें।
बेलन को कभी जमीन पर न रखें:
बेलन को जमीन पर या फर्श पर न रखें। इसे हमेशा टेबल या किसी साफ स्थान पर रखें ताकि यह अपशिष्ट से दूर रहे।
नए बेलन की पूजा करें:
नया बेलन खरीदते समय उसकी पूजा करें। इसे हल्दी और कुमकुम से सजाएं और भगवान के चरणों में रखें। इससे घर में समृद्धि आती है।
बेलन को दक्षिण-पश्चिम दिशा में न रखें:
दक्षिण-पश्चिम दिशा में बेलन रखना अशुभ माना जाता है, क्योंकि यह दिशा घर के प्रमुख कार्यकर्ता या मुखिया से जुड़ी होती है और यहां बेलन रखने से धन की हानि हो सकती है।
धन-धान्य से जुड़ी परेशानी से मुक्ति पाने के लिए खासतौर पर शुक्रवार के दिन नया चकला-बेलन खरीदें और किसी जरूरतमंद को दान दें। ऐसा करने से आपके जीवन में बेहतरीन बदलाव देखने को मिलेगा।