Bazar ke star: मिथुन राशि में बना सूर्य, बुध, शुक्र का त्रिग्रही योग, बाजार में रहेगी तेजी
punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2024 - 11:57 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Bazar ke star: 14 जून को बाजार बंद होने के बाद एस्ट्रो साइकिल में सूर्य और बुध का राशि परिवर्तन हुआ है और सूर्य अपने शत्रु शुक्र की वृषभ राशि से निकल कर बुध की मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं, जबकि बुध का एक गोचर भी अब मिथुन राशि में हो रहा है। मिथुन राशि बुध की अपनी राशि है और 12 जून से शुक्र भी इसी राशि में गोचर कर रहे हैं। अब सूर्य और बुध के भी इस राशि में आ जाने से इस राशि में सूर्य, बुध और शुक्र का त्रिग्रही योग बन रहा है।
Gayatri Jayanti: आज मनाई जाएगी गायत्री जयंती, जानें इस मंत्र की महिमा
Gayatri Jayanti : इस समय करें गायत्री मंत्र का जाप, वेद पढ़ने के समान मिलेगा पुण्य लाभ
Tarot Card Rashifal (17th June): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 17 जून - बांहों के दरमियां दो प्यार मिल रहे हैं
आज का राशिफल 17 जून, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Nirjala Ekadashi- निर्जला एकादशी व्रत से करें मनोकामनाएं पूर्ण
Weekly numerology (17th-23rd June): जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
Eid al Adha 2024: आज मनाई जाएगी बकरीद ? जानें क्या है इसे मनाने के पीछे का रहस्य
Bhimseni Ekadashi: जानें, कैसे आरंभ हुआ निर्जला एकादशी व्रत
गायत्री जयंती: आज इन राशियों के सुखों में होगी वृद्धि
Bazar ke star: मिथुन राशि में बना सूर्य, बुध, शुक्र का त्रिग्रही योग, बाजार में रहेगी तेजी
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को पनपने नहीं देंगे : शाह
यह योग 29 जून को बुध के कर्क राशि में गोचर होने के साथ ही टूटेगा। हालांकि बुध और शुक्र दोनों अस्त स्थिति में रहेंगे लेकिन इसके बावजूद ट्रेड के कारक ग्रह बुध की मिथुन राशि में बना यह त्रिग्रही योग बाजार के लिए पॉजिटिव रहेगा और बाजार में तेजी जारी रह सकती है। इस सप्ताह 17 जून को बकरीद के कारण बाजार बंद रहेंगे और बाजार में 4 दिन ही कारोबार होगा। इस बीच आषाढ़ मास में 23 जून से 21 जुलाई के मध्य 5 रविवार आने से यूरोप में सत्ता परिवर्तन होने और कहीं-कहीं युद्ध जैसी स्थिति बनने के आसार हैं। लिहाजा जुलाई महीने की पोजीशन संभाल कर बनानी चाहिए।
18 जून को चन्द्रमा तुला राशि में राहु के स्वाति नक्षत्र में गोचर करेंगे। कर्क राशि में चन्द्रमा के गोचर के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद पॉजिटिव स्थिति देखने को मिलेगी।
19 जून को चन्द्रमा का गोचर विशाखा नक्षत्र में होगा। लिहाजा इस दिन बाजार में बैंकिंग शेयरों के अलावा वित्तीय कंपनियों से जुड़े शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
20 जून को चन्द्रमा का गोचर शनि के अनुराधा नक्षत्र में वृश्चिक राशि में होगा और चन्द्रमा गुरु के प्रभाव में रहेंगे। लिहाजा इस दिन बाजार में बैंकिंग शेयरों में तेजी के साथ-साथ मैटल शेयरों में फोकस बनता हुआ नजर आएगा।
21 जून को चन्द्रमा का गोचर ज्येष्ठ नक्षत्र में होगा। इस दिन बाजार में सामान्य कारोबार होगा।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728