Bazar ke star: बुध, शुक्र और मंगल के राशि परिवर्तन का बाजार पर दिखेगा पॉजिटिव असर
punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 07:20 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Bazar ke star: इस सप्ताह बाजार पर तीन ग्रहों के राशि परिवर्तन का प्रभाव देखने को मिलेगा। सिंह राशि में गोचर कर रहे बुध 1 अक्टूबर मध्य रात्रि अपनी उच्च राशि कन्या में आ जाएंगे। जबकि कर्क राशि में गोचर कर रहे शुक्र 1 अक्टूबर रात्रि को ही सिंह राशि में गोचर करना शुरू करेंगे।
गांधी जयंती की छुट्टी के कारण 2 अक्टूबर को बाजार में कारोबार नहीं होगा।
3 अक्टूबर को बाजार बंद होने के बाद मंगल भी राशि परिवर्तन कर के शुक्र की तुला राशि में गोचर करना शुरू करेंगे। बुध का अपनी उच्च राशि में गोचर करना बाजार के लिहाज से अच्छा प्रभाव लेकर आएगा। हमें यहां से बाजार की चाल में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है।
3 अक्टूबर को बाजार खुलने के समय चन्द्रमा सूर्य के कृतिका नक्षत्र में गोचर करेंगे। इस से बाजार में सामान्य कारोबार होता हुआ नजर आएगा और सरकारी सेक्टर की कंपनियों में फोकस बन सकता है।
4 अक्टूबर को चन्द्रमा रोहिणी नक्षत्र में गोचर करेंगे। इस से हमें बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
5 सितंबर को चन्द्रमा मंगल के मृगशिरा नक्षत्र में गोचर करेंगे। इस से हमें बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिलेगा। डिफेन्स, कॉपर और मेडिकल से जुड़े शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
जबकि 6 अक्टूबर को चन्द्रमा राहु के आर्द्र नक्षत्र में गोचर करेंगे। इस से हमें बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। लिकर और फार्मा कंपनियों के अलावा एयरलाइंस कंपनियों के शेयरों में फोकस बन सकता है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728