BAPS Swaminarayan Mandir: अबू धाबी में हिंदू मंदिर देखने के लिए तांता, 30 देशों के राजदूतों ने किया भ्रमण

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2023 - 09:19 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अबू धाबी (इंट): संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में हिंदू मंदिर के निर्माण का काम चल रहा है। इस बी.ए.पी.एस.  हिंदू मंदिर को देखने को लिए 30 देशों के राजदूत पहुंचे।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

इस बात की जानकारी यू.ए.ई. में भारतीय राजदूत संजय सुधीर ने दी। संजय सुधीर ने बताया कि सभी राजनयिक बी.ए.पी.एस. मंदिर पहुंचकर काफी खुश दिखे और उसकी जमकर प्रशंसा की। इन राजदूतों के भ्रमण का उद्देश्य अंतर-सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देना और हिंदू मंदिर की प्रगति को देखना था।

इतना ही नहीं, इन राजनयिकों ने मिलकर फोटो भी खिचवाई। इस दौरान सभी राजदूतों ने मंदिर की दीवारों पर अद्भुत कलाकारी को बारीकी से देखा। इसके साथ ही वे मंदिर की कलाकारी को देखकर अचंभित भी दिखे। संजय सुधीर ने कहा कि यह मंदिर यू.ए.ई. में रहने वाले भारतीय समुदाय के विश्वास की सामूहिक आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News

Recommended News