Online registration करवाने के बाद होंगे बांकेबिहारी के दर्शन
punjabkesari.in Saturday, Dec 26, 2020 - 08:18 AM (IST)
Banke Bihari Temple Darshan: वृंदावन के ठाकुर श्री बांके बिहारी लाल के दर्शनों के लिए अब लंबी कतारों में इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कोविड और नव वर्ष के चलते बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधकों ने निर्णय लिया है की बांके बिहारी मंदिर में आने से पहले भक्तों को ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है बांकेबिहारी मंदिर की वेबसाइट पर ऑन लाइन बुकिंग करवाने के बाद ही दर्शनों के लिए वृंदावन आएं। जो भक्त बिना ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के आएंगे, उन्हें बांकेबिहारी के दर्शनों से वंचित रहना होगा।
Banke Bihari Temple Online Darshan Registration: बांकेबिहारी मंदिर के सह प्रबंधक उमेश सारस्वत ने कहा है कि नए साल के उपलक्ष्य पर बांके बिहारी के दर्शनों और पूजा के लिए देश-विदेश से बहुत से श्रृद्धालु आते हैं। इस समय जब सारा विश्व गंभीर कोविड महामारी से गुजर रहा है तो ऐसे में ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करने का निर्णय लिया गया। नव वर्ष के दिनों में कान्हा की नगरी वृंदावन में बहुत धूम रहती है। 25 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है।