Banke Bihari Mandir Corridor: बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को हाई कोर्ट की मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2023 - 07:03 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

इलाहाबाद (इंट): इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मथुरा के वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के चारों ओर एक कॉरिडोर बनाने की यू.पी. सरकार की योजना को मंजूरी दे दी है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंदिर के बैंक खाते में जमा धन का कॉरिडोर बनाने में उपयोग की अनुमति नहीं दी है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि सरकार अपनी प्रस्तावित योजना के साथ आगे बढ़े लेकिन यह भी सुनिश्चित करे कि दर्शनार्थियों को दर्शन में कोई बाधा न आए।

कोर्ट ने सरकार को कुंज गलियों में कॉरिडोर बनाने में बाधा बने अतिक्रमण को हटाने के आदेश दे दिए, यू.पी सरकार 5 एकड़ में बनाएगी कॉरिडोर। सरकार को खुद अपने खर्चे पर ही कॉरिडोर का निर्माण कराना होगा। बता दें कि वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में बने कॉरिडोर की तर्ज पर ही बनाया जाएगा बांके बिहारी मंदिर का कॉरिडोर। 8 नवंबर को सुनवाई पूरी होने के बाद हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब 31 जनवरी 2024 को होगी मामले की अगली सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस प्रीतिकर दिवाकर और जस्टिस आशुतोष श्री वास्तव की डिवीजन बैंच ने यह फैसला सुनाया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News