Banke Bihari Mandir: बांके बिहारी मंदिर मामले में फैसला सुरक्षित

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2023 - 07:12 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

प्रयागराज (प.स.): मथुरा के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के लिए गलियारा निर्माण के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बुधवार को अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया। 

मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर और न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव की पीठ ने मथुरा के आनंद शर्मा और एक अन्य द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई पूरी करने के बाद अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया। 

बुधवार को सुनवाई के दौरान सेवायत की ओर से कहा गया कि यदि सरकार भगवान को चढ़ाया गया चढ़ावा नहीं लेने जा रही और न ही मंदिर के कामकाज एवं प्रबंधन में हस्तक्षेप करने जा रही है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News