ब्रज मंडल में त्योहारों का आरंभ, साल में 1 बार होते हैं बिहारी जी की सुखसेज के दर्शन
punjabkesari.in Sunday, Jul 31, 2022 - 03:17 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Banke Bihari Hariyali Teej: आज हरियाली तीज के शुभ अवसर पर झूलन उत्सव से ब्रज मंडल के प्रमुख त्योहारों की शुरुआत हो गई है। ब्रज के मंदिरों में राधा रानी संग ठाकुर जी झूला झूलेंगे। रक्षा बंधन का पावन पर्व 11 अगस्त को रहेगा। ठाकुर जी को अपना भाई मानने वाली महिलाएं विशेषतौर पर वृंदावन आएंगी और उनकी कलाई पर राखी सजाएंगी।
12 अगस्त को श्रीकृष्ण के बड़े भाई दाऊ जी का जन्मोत्सव बलराम पूर्णिमा के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर बलदाऊ मंदिर में खूब धूम रहेगी। 19 अगस्त कृष्ण पक्ष की अष्टमी को भगवान विष्णु के 22वें अवतार श्री कृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाएगा। 20 अगस्त को नंद उत्सव पर नंद गांव में बधाइयों का दौर चलेगा।
मान्यता है की इस रोज़ नंद बाबा से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। 4 सितंबर को भाद्रपद शुक्ल अष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण की प्राण शक्ति राधा रानी का प्रकट उत्सव मनाया जाएगा। राधा अष्टमी के अवसर पर वृषभानु नगरी बरसाना में ढेरों खुशियां मनाई जाएंगी।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
आज सावन माह की हरियाली तीज का पर्व है। इस खास मौके पर पंजाब केसरी के रिपोर्टर विक्की शर्मा ने वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर के सेवक श्री राजू गोस्वामी से बात की। राजू जी ने उन्हें बताया की वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी की सुखसेज के दर्शन कराए जाते हैं। जो साल में केवल 1 बार ही हरियाली तीज के दिन होते हैं।
इस सुखसेज में बैठकर बिहारी जी श्री राधारानी का श्रृंगार करते हैं। सुखसेज पर बिहारी जी की अष्ट सखियां तकिए के स्वरुप में विराजमान रहती हैं। सुखसेज के एक ओर रखा जाता है श्री राधारानी के श्रृंगार का सामान जैसे चमेली के फूल, रुमाल, कंघी, काजल, सिंदूर और दर्पण तो दूसरी तरफ ठाकुर जी के लिए यमुना का जल,पान का बीड़ा, भोग, हैंड टॉवल और दर्पण रखा जाता है।
ठाकुर जी के भक्त हरियाली तीज पर उन्हें और राधारानी को अर्पित करते हैं 16 श्रृंगार का सामान। जो सुखसेज के समीप रख दिया जाता है।