Baisakhi 2024: बैसाखी समागमों पर पाकिस्तान जाने वाले 596 श्रद्धालुओं को मिले वीजा लगे पासपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2024 - 07:10 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर(दीपक, सर्बजीत): खालसा साजना दिवस (बैसाखी) पर पाकिस्तान स्थित गुरुधामों के दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालु 13 अप्रैल को शिरोमणि कमेटी के कार्यालय से सुबह 8.30 बजे रवाना होंगे, जहां श्रद्धालुओं के वीजे लगे हैं। उन्होंने आज शिरोमणि कमेटी के कार्यालय से अपने वीजा लगे पासपोर्ट प्राप्त किए। 

शिरोमणि कमेटी की ओर से जत्थे का नेतृत्व सदस्य कुलवंत सिंह मन्नन को सौंपा गया है जबकि उनके साथ जत्थे के डिप्टी नेता के रूप में आंतरिक सदस्य अमरजीत सिंह भलाईपुर और सदस्य रविन्द्र सिंह खालसा जाएंगे।

आज श्रद्धालुओं को वीजा लगे पासपोर्ट वितरण करने के अवसर पर धर्म प्रचार कमेटी के सदस्य भाई अजायब सिंह अभ्यासी ने कहा कि शिरोमणि कमेटी की ओर से जत्थे के लिए हर तरह के जरूरी प्रबंध कर लिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी की ओर से 1525 श्रद्धालुओं के पासपोर्ट वीजे के लिए भेजे गए थे, जिनमें 596 श्रद्धालुओं को दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास ने वीजे जारी नहीं किए। 

उन्होंने सरकारों से अपील की है कि गुरुद्वारा साहिबान के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को खुले दिल से वीजे दिए जाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News