Bahuda Yatra of Lord Jagannath begins: भगवान जगन्नाथ की ‘बाहुड़ा यात्रा’ शुरू
punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 08:18 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
पुरी (प.स.): ‘जय जगन्नाथ’ के उद्घोष और झांझ-मंजीरों की थाप के बीच तीर्थनगरी में बुधवार को भगवान जगन्नाथ की ‘बाहुड़ा यात्रा’ (रथ की वापसी) शुरू हुई। भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ को गुंडिचा मंदिर से एक औपचारिक ‘धाडी पहांडी’ (जुलूस) में उनके रथों पर ले जाया गया, जो श्रीमंदिर में उनके निवास स्थान के लिए उनकी वापसी यात्रा या ‘बाहुड़ा यात्रा’ की शुरूआत का प्रतीक है। रथ यात्रा 20 जून को शुरू हुई थी, जब देवी-देवताओं को मुख्य मंदिर से करीब 3 किलोमीटर दूर श्री गुंडिचा मंदिर ले जाया गया था। देवता 7 दिन तक गुंडिचा मंदिर में रहते हैं, जिसे भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ का जन्मस्थान माना जाता है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एस.जे.टी.ए.) ने पहले ‘पहांडी’ का समय दोपहर 12 बजे से अढ़ाई बजे के बीच तय किया था, लेकिन जुलूस निर्धारित समय से काफी पहले ही पूरा हो गया।