Badrinath Dham: बद्रीनाथ धाम में कपाट खुलने के दूसरे दिन हंगामा, विरोध प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2024 - 06:48 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जोशीमठ (नवोदय टाइम्स): बद्रीनाथ धाम में वी.आई.पी. कल्चर खत्म करने की मांग तथा धाम में फैली अव्यवस्थाओं के खिलाफ स्थानीय लोगों, पंडा समाज, तीर्थ पुरोहितों और व्यापारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कपाट खुलने के दूसरे दिन सोमवार को करीब 5 घंटे तक बद्रीनाथ धाम में हंगामा रहा।  

स्थानीय लोगों का कहना है कि बामणी गांव जाने वाले पैदल रास्ते पर वी.आई.पी. के दर्शन के लिए एक कार्यालय बनाया गया है। इससे गांव की तरफ जाने वाला रास्ता बंद हो गया है। इसके अलावा बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने पैदल रास्ते पर एक गेट लगा दिया  है, जिससे स्थानीय लोगों को लंबे रास्ते से गुजरना पड़ रहा है। आचार्य नरेशानंद नौटियाल का कहना है कि धाम में वी.आई.पी. कल्चर की वजह से आम श्रद्धालुओं को  परेशानी का सामना करना पड़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News