Baba Shyam Special Train: बाबा श्याम के भक्तों के लिए तोहफा, रेलवे ने चलाई खाटू धाम स्पेशल ट्रेन

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 08:53 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Baba Shyam Special Train:  खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन हर साल देवउठनी एकादशी के दिन मनाया जाता है। इस खास मौके पर जो लोग खाटू श्याम जाने वाले हैं, उनके लिए अच्छी खबर सामने आई है। रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खाटू श्याम धाम के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन उन यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी जो बाबा श्याम के दर्शन के लिए राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थस्थल जाना चाहते हैं। यह ट्रेन जींद, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, नारनौल, रिंगस और फुलेरा स्टेशनों पर रुकेगी। 

रेलवे के मुताबिक, इस विशेष ट्रेन का संचालन निश्चित तिथियों पर सीमित समय के लिए किया जाएगा ताकि बड़ी संख्या में आने-जाने वाले यात्रियों को आरामदायक यात्रा मिल सके। ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए स्लीपर और एसी कोच भी जोड़े जाएंगे। इस कदम से न केवल श्रद्धालुओं को यात्रा में आसानी होगी, बल्कि त्योहारों या विशेष अवसरों पर खाटू श्याम धाम जाने वालों की भीड़ को भी बेहतर तरीके से संभाला जा सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa