Baba Balak Nath Mandir: बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध से 5 दिवसीय शौर्य जागरण यात्रा शुरू

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 07:44 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

दियोटसिद्ध (सुभाष): अयोध्या में जनवरी मास में होने जा रहे प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के लोकार्पण के निमित्त पूरे भारतवर्ष में ‘शौर्य जागरण यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में इस शौर्य जागरण यात्रा का शुभारंभ उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर से रविवार को बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध के गद्दीनशीन महंत राजेंद्र जी गिरि महाराज और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में किया गया। शौर्य जागरण यात्रा के शुभारंभ पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है जो वर्ष 2024 जनवरी माह में पूरा हो जाएगा। मंदिर निर्माण से पहले लोगों में जन जागरण अभियान की आवश्यकता है। इसी के चलते पूरे भारतवर्ष में जागरण यात्राएं हो रही हैं। 

विपक्षी पार्टियों पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ लोगों को सनातन धर्म एक बीमारी की तरह लगता है और वे नहीं चाहते कि धर्म और संस्कृति का प्रसार हो और अब वह दिन दूर नहीं जब राम राज्य स्थापित होगा।  5 दिन तक चलने वाली इस शौर्य जागरण यात्रा के पहले दिन यह यात्रा दियोटसिद्ध से शुरू होकर चकमोह, बिझड़ी, डूगाड़, सलौनी, करेर, गारली चौक, मैहरे चौक, जौड़े अम्ब, दांदडू व ज्योलिदेवी होती हुई टिप्पर पहुंची। अनुराग ठाकुर ने शौर्य जागरण यात्रा को हरी झंडी देकर रवाना किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News