मासिक पूजा को अयप्पा मंदिर खुला, श्रद्धालुओं ने की पूजा
punjabkesari.in Saturday, Mar 14, 2020 - 09:37 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
सबरीमाला (प.स.): कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा का मंदिर शुक्रवार शाम को मासिक पूजा के लिए खोला गया। पुलिस के अनुसार, दर्शन के लिए बहुत कम संख्या में श्रद्धालु आए। उनमें से अधिकतर पड़ोसी राज्यों से थे।
पुलिस ने बताया कि श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस के खतरे के बारे में बताया गया जिसके बाद उनमें से कुछ लोगों ने आगे नहीं जाने का निर्णय लिया जबकि अन्य मंदिर में पूजा करने गए।
उन्होंने कहा कि डाऊनहिल पम्पा में जांच कर वायरस के कोई लक्षण नहीं मिलने पर ही भक्तों को गर्भगृह में जाने की अनुमति दी जाती है। पुलिस ने कहा कि हम किसी को नहीं रोक रहे हैं। यह तीर्थस्थान 18 मार्च तक खुला रहेगा।