Ayodhya Ram Mandir news: अयोध्या में श्री राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 08:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (प.स.): अयोध्या में राम मंदिर के पहले चरण का कार्य दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाने का विश्वास जताते हुए मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि श्री राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा अगले वर्ष 22 जनवरी को होगी और 20 से 24 जनवरी के बीच किसी भी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे जुड़े समारोह में सम्मिलित होंगे। एक विशेष साक्षात्कार में प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सचिव रहे मिश्रा ने कहा कि मंदिर में हर वर्ष रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे सूर्य की किरणें श्री राम की मूर्ति पर पड़ें, ऐसी व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि गर्भगृह में 2 मूर्तियां होंगी-एक चल और एक अचल-एक श्री राम की बाल्यावस्था की और दूसरी रामलला की। मिश्रा ने कहा कि भगवान 4 या 5 वर्ष की आयु के होंगे और मूर्ति की ऊंचाई 51 इंच होगी।

मिश्रा ने कहा कि न्यास के निर्णय के अनुसार 14 जनवरी के बाद अर्थात् मकर संक्रांति के बाद वहां प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित होगा और जो साधु-संत इस विद्या में निपुण हैं, उन लोगों की राय से यह प्रारंभ किया जाएगा। ऐसा सोचा गया है कि प्राण प्रतिष्ठा का जो अंतिम दिन होगा, जिस दिन भगवान वहां पर एक तरीके से सभी के सम्मुख होंगे, उस दिन पूजा का कार्यक्रम सम्पन्न हो। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य मिश्रा ने बताया कि मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में लगभग 10,000 अति विशिष्ट आमंत्रित सदस्य होंगे, जिनमें राम मंदिर निर्माण आंदोलन से जुड़े साधु-संत समाज के लोग और देश-विदेश व मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के जाने-माने लोग शामिल होंगे। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद प्रतिदिन लगभग सवा लाख दर्शनार्थियों के अयोध्या पहुंचने का अनुमान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News