Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को होगा श्री राम मंदिर का उद्घाटन, पी.एम. मोदी को मिला निमंत्रण

punjabkesari.in Thursday, Oct 26, 2023 - 07:18 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (प.स.): श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रित किया। समारोह 22 जनवरी को होने की उम्मीद है। मोदी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि वह खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं और यह उनका सौभाग्य है कि वह अपने जीवनकाल में, इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे। 

प्रधानमंत्री ने उन्हें मिले निमंत्रण के बारे में पोस्ट में लिखा, ‘‘जय सिया राम ! आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है।’’ उन्होंने न्यास के पदाधिकारियों की एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें वे उन्हें निमंत्रण पत्र देते नजर आ रहे हैं। न्यास उस स्थान पर मंदिर के निर्माण की अध्यक्षता कर रहा है जहां भक्तों का मानना है कि भगवान राम का जन्म हुआ था। 

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा था कि 22 जनवरी को अयोध्या मंदिर में भगवान राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी। उन्होंने लोगों से इस अवसर का जश्न मनाने के लिए देशभर के मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News