Astrology: इन उपायों को करने से मात्र 7 दिन के अंदर पूरी होगी आपकी हर इच्छा
punjabkesari.in Thursday, Feb 29, 2024 - 07:35 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Astrology Way to Fulfill Wishes: मनुष्य का मन इच्छाओं का भंडार है। मन में मनोकामनाओं की कोई सीमा नहीं होती है। हर व्यक्ति के मन में कोई ऐसी इच्छा अवश्य होती है, जिसे वह अपने जीवन में अवश्य पूरा करना चाहता है लेकिन कई बार व्यक्ति के लगातार प्रयास करने के बाद भी इच्छा पूर्ण नहीं हो पाती। माना जाता है कि व्यक्ति के कर्म के साथ भाग्य का साथ होना भी आवश्यक होता है इसलिए ज्योतिष में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से आपकी जो भी मनोकामना है, वो जल्द ही पूरी होती है-
सप्ताह के 7 दिनों में से सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो इस बात से अनजान हैं, भगवान शिव को सोमवार के अलावा एक और दिन है जो बेहद प्रिय है और इस दिन को भगवान शिव की पूजा के लिए बेहद खास माना जाता है। बता दें कि सोमवार के अलावा प्रदोष व्रत का दिन भोले बाबा को बेहद प्रिय है। प्रदोष हर माह के शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को होता है। इस दिन व्रत रखकर सायंकाल के समय शिवालय जाकर भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करनी चाहिए। फिर रुद्राक्ष की माला से ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात मंत्र का एक हजार बार जाप करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से भगवान शिव प्रसन्न होकर आपकी मनोकामना जल्द पूरी करते हैं।
तो वही इच्छापूर्ति के लिए दूसरे उपाय के तौर पर बता दें कि सबसे पहले सिंदूर और तिल के तेल को मिला लें। फिर एक जटा वाला नारियल लेकर पूरे नारियल को सिंदूर से रंग दें। इसके बाद इसे हाथ में लेकर ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे का मंत्र कम से कम 15 मिनट तक जाप करें। फिर मां जगदंबे से अपनी मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें। आपको बता दें कि लगातार 7 दिन तक आपको इस मंत्र का जाप करना है। फिर सातवें दिन मंत्र जाप के बाद इस नारियल को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस उपाय को करने से आपकी जो भी मनोकामना है, वो जल्द ही पूरी होती है।
इसके अलावा धर्म शास्त्रों के अनुसार, मनोकामना पूर्ण करने के लिए एक बरगद का पत्ता लेकर उसके ऊपर अपनी मनोकामना लिखकर बहते हुए जल की धारा में बहा दें।
यदि आपके मन में बहुत दिनों से कोई मनोकामना है जो पूर्ण नहीं हो पा रही है तो सोमवार के दिन प्रातः उठकर स्नानादि करने के पश्चात किसी शिव मंदिर में जाकर 21 बिल्वपत्र लें और उन सभी बिल्वपत्रों पर सफेद चंदन लगाएं, इसके बाद अपनी मनोकामना की प्रार्थना करते हुए शिवलिंग पर अर्पित करें।
इच्छापूर्ति के लिए आप भी इन उपायों को जरूर अपनाएं और ध्यान रहे कि इन उपायों को करते समय मन में दृढ़ विश्वास और सात्विकता बनाए रखना जरूरी होता है।