Ashtavakra and Raja Janak Story: दिव्यांगों को देखकर हंसने वाले अवश्य पढ़ें ये कथा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2023 - 10:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Story Of Ashtavakra And King Janak: बालक अष्टावक्र ने अपने मित्रों के साथ खेलकर घर लौटने पर अपनी माता से पूछा, ‘‘हे माता ! मेरे पिताजी कहां हैं ?’’

वह बोली, ‘‘पुत्र तुम्हारे पिता राजा जनक की सभा में विद्वानों के साथ शास्त्रार्थ करने के लिए गए थे, किन्तु अभी तक नहीं लौटे हैं। मैं भी चिंता से व्याकुल हूं।’’

PunjabKesari Ashtavakra and Raja Janak Story

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

यह सुनकर अष्टावक्र ने कहा, ‘‘हे माता ! चिंता मत करो मैं कल सुबह ही राजसभा में जाकर पता लगाऊंगा क्या बात है ?’’

माता बोली, ‘‘तुम बालक हो, राजसभा में तुम्हारा प्रवेश आसान नहीं है। वहां तुम्हारा उपहास भी हो सकता है, क्योंकि तुम्हारा शरीर आठ जगह से टेढ़ा-मेढ़ा है।’’

PunjabKesari Ashtavakra and Raja Janak Story

अष्टावक्र बोला, ‘‘मां डरो मत, मैं अपने पिता के साथ जल्द वापस आऊंगा।’’

यह कहकर अष्टावक्र ने राजसभा के लिए प्रस्थान किया। उसके टेढ़े शरीर को देखकर सभा में उपस्थित विद्वान ठहाके लगाकर हंसने लगे कि यह बालक भी हमारे साथ शास्त्रार्थ करेगा ? उन विद्वानों की हरकत देखकर अष्टावक्र भी हंसने लगा। उसको हंसता देखकर सभा में उपस्थित सभी विद्वान आश्चर्य में पड़ गए। राजा ने अष्टावक्र से हंसने का कारण पूछा। अष्टावक्र ने कहा, ‘‘हे राजन! मैंने सुना है कि आपकी राजसभा विद्वानों के द्वारा सुशोभित है किन्तु ये तो झूठे, ज्ञान के घमंड में चूर हैं। मैं इन विद्वानों को देखकर हंस रहा हूं।’’

वह फिर बोला, ‘‘हे राजन! निश्चय ही मैं पूछता हूं कि हड्डी, रक्त, मांस और चमड़ी से लिपटे हुए शरीर में देखने लायक क्या है। आप बताएं क्या टेढ़े शरीर में आत्मा भी टेढ़ी होती है ? यदि नदी टेढ़ी है तो क्या उसका पानी भी टेढ़ा होता है ?’’

PunjabKesari Ashtavakra and Raja Janak Story

राजा जनक अष्टावक्र के वचनों से बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने बालक अष्टावक्र को अपना गुरु मानते हुए तत्वज्ञान प्राप्त किया।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News