दुकान में बिक्री बढ़ाने के लिए करें ये उपाय

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2015 - 10:35 AM (IST)

दुकान एक ऐसा स्थान है जिससे किसी भी व्यक्ति के घर-परिवार का पालन-पोषण होता है। जीविका का मुख्य साधन ही दुकान होती है। कई बार चलती दुकान में ग्राहकों का आना बंद हो जाता है या अन्य कोई न कोई बाधा आती रहती है जिससे दुकान में बिक्री नहीं हो पाती।

दुकान में बिक्री बढ़ाने के लिए करें ये उपाय

बारह गोमती चक्र को लाल रंग के कपड़े में बांधकर दुकान के बाहर की ओर से मुख्य दरवाजे पर लटका दें। दुकानदारी में आने वाली सभी बाधाएं समाप्त होंगी और मुनाफा होने लगेगा।

रविवार के दिन प्रात:काल नहा धोकर हाथ में काले उड़द के दाने लेकर इस मंत्र को इक्कीस बार पढ़कर उड़द को दुकान में बिखेर देने से दुकान में अभूतपूर्व बिक्री बढ़ जाती है : 

भंवर वीर तू चेला मेरा,

खोल दुकान बिकरा 

कर मेरा,

उठे जो डंडी बिके 

जो माल,

भंवर वीर सों नहीं जाय।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News