पंचाग (4 मई, 2015, सोमवार)
punjabkesari.in Monday, May 04, 2015 - 08:44 AM (IST)

4 मई, 2015, सोमवार
वैशाख शुक्ल तिथि पूर्णिमा (प्रात: 9.12 तक)
सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति :
सूर्य मेष में
चंद्रमा तुला में
मंगल वृष में
बुध वृष में
गुरु कर्क में
शुक्र मिथुन में
शनि वृश्चिक में
राहू कन्या में
केतु मीन में
विक्रमी सम्वत् : 2072, वैशाख प्रविष्ट : 21, राष्ट्रीय शक सम्वत : 1937, दिनांक : 14 (वैशाख), हिजरी साल : 1436, महीना: रजब, तारीख : 14, सूर्योदय: 5.45 बजे, सूर्यास्त : 7.05 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र : स्वाति (प्रात: 10.32 तक), योग : व्यतिपात (रात 11.28 तक), चंद्रमा 4 मई दिन-रात तुला राशि पर तथा 5 मई प्रात: 5.34 पर वृश्चिक राशि पर प्रवेश करेगा। पर्व, दिवस तथा त्यौहार : वैशाख पूर्णिमा (स्नानदानादि कार्येषु), वैशाख स्नान समाप्त, श्री बुद्ध जयंती, श्री छिन्न मस्तिका जयंती। दिशा शूल : पूर्व एवं ईशान दिशा के लिए, राहू काल: प्रात: साढ़े सात से नौ बजे तक।
-पं. असुरारि नंद शांडिल्य ज्योतिष रिसर्च सैंटर 381, मोता सिंह नगर, जालंधर।