हनुमान जयंती पर पाएं रोग पीड़ा, व्याधि, गृहक्लेश, दुर्घटनाओं से निश्चित मुक्ति

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2015 - 11:02 AM (IST)

हनुमान जयंती पर पड़ने वाला चंद्रग्रहण सभी के लिए दोषप्रद है, परंतु इसका सर्वाधिक कुप्रभाव राजनेताओं, अभिनेताओं व धार्मिक लोगों पर पड़ेगा। वर्तमान फसल व शीतकालीन फसल हेतु भी चंद्रग्रहण दोषप्रद है। चंद्रग्रहण से बचने हेतु लोगों को स्नान, दान, जप, स्तुति, मंत्र जाप, आराधना व हवन करना चाहिए। 

पूजन पाठ व उपाय: सर्वप्रथम पूजाघर में उत्तरमुखी होकर लाल आसान पर बैठ जाएं। चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर उस पर गेहूं की ढेरी पर हनुमान यंत्र व हनुमान जी का वीर मुद्रा में चित्र स्थापित करें। हाथ में जल रोली, अक्षत व पुष्प लेकर संकल्प करें तथा हाथ जोड़कर हनुमान जी का यह श्लोक पढकर ध्यान करें।

" मनोजवं मारुततुल्यवेगम् जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्। वातात्मजं वानरयूथमुख्यम् श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये " 

तत्पश्चात हनुमान जी का विधिवत षोडशोपचार पूजन करें तथा तीन मुखी रुद्राक्ष अथवा लाल चंदन की माला से हनुमान जी के इस अद्भुत मंत्र का जाप करें। 

मंत्र: हं हनुमते रुद्रातमकाय हूं फट।।

जाप पूरा होने के बाद ग्रहों की अनुकूलता प्राप्त करने हेतु द्वादश राशि के जातक हनुमान जयंती पर इन उपायों का प्रयोग करें तो रोग पीड़ा, व्याधि, गृहक्लेश, दुर्घटनाओं से निश्चित मुक्ति पा सकते हैं। 

आचार्य कमल नंदलाल

ईमेल kamal.nandlal@gmail.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News