रामनवमी पर पूजन के शुभ मुहूर्त

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2015 - 07:57 AM (IST)

राम-नाम की महिमा व्यापक है। श्री राम की भक्ति की महिमा का कोई पार नहीं है, जिससे राम भक्त हनुमान उनके चरणों की सेवा करके असंभव कार्य करते हैं। इस तरह रामनवमी का पर्व, जिसे हम सभी भगवान श्री राम के जन्मदिवस के रूप में मनाते हैं, वह हमें यह संदेश देता है कि हम भी भगवान श्री राम की तरह आदर्श जीवनशैली का निर्वाह करें, मर्यादाओं का पालन करें, गुणों को धारण करें और श्री राम नाम की भक्ति से अपने जीवन को सफल करें।

रामनवमी पर पूजन के शुभ मुहूर्त

सुबह 06.30 से 8.00 तक- चल

सुबह 08.00 से 09.32 तक- लाभ

सुबह 09.32 से 11:05 तक- अमृत

दोपहर 12.35 से 02.05 तक- शुभ

शाम 05.10 से 06.40 तक- शुभ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News