घर के श्री और सौभाग्य को हानि पहुंचाती है बिल्ली

punjabkesari.in Friday, Feb 13, 2015 - 11:18 AM (IST)

घर से निकले, मार्ग में बिल्ली ने रास्ता काटा किंतु रुके नहीं, गंतव्य स्थान पर पहुंच गए। वहां जाने पर इच्छित कार्य में सफलता नहीं मिली। तब ख्याल आया कि अरे, बिल्ली रास्ता काट गई थी उसी का यह परिणाम है।

बिल्ली घर में रखा दूध पी जाए तो यह अपशकुन होता है। मान्यता है कि इससे घर में आर्थिक हानि होती है। क्योंकि दूध श्री और सौभाग्य का प्रतीक होता है। ज्योतिष शास्त्र में दूध को चंद्र ग्रह से संबंधित माना गया है क्योंकि दोनों की प्रकृति शीतलता प्रदान करने वाली होती है। घर में दूध की हानि होना चंद्र ग्रह पर राहु का दुष्प्रभाव होना माना गया है। जो किसी परेशानी और चिन्ता की तरफ इशारा करता है।

धारणा के अनुसार बिल्लियों का दिखाई देना यां इसकी आवाज को भी अपशकुन माना जाता है। बिल्ली का पालना भी अशुभता का प्रतीक है। कुछ धर्मो में बिल्ली को जिन्नातों के साथ भी जोड़ा जाता है। ऐसा माना माना जाता है जहां बिल्ली निवास करती है वहां जिन्न और प्रेत निवास करते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News