खिचड़ी पर्व: क्या आज के दिन खिचड़ी बनाना शुभ होगा
punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2015 - 08:23 AM (IST)

मकर संक्रांति के दिन प्रत्येक घर में खिचड़ी बनाई जाती है और सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए उन्हें भोग स्वरूप चढ़ाई जाती है। माना जाता है कि बृहस्पतिवार के दिन घर में खिचड़ी न तो पकाई जाती है और न ही खाई जाती है मगर आज मकर संक्रांति का शुभ योग होने से मकर संक्रांति के पुण्यों की तुलना में इस दोष में कमी आ जाती है।
मकर संक्रांति सूर्य उपासना का पर्व है। भगवान सूर्य को दिव्य आयु, आरोग्य, ऐश्वर्य, धन, सुख, परिवार, इच्छा विकास से मोक्ष तक का कारक माना गया है। आज सूर्य के उदयकाल में किया गया स्नान, दान-पुण्य उत्तम फलों को देने वाला है। तिल, गरम वस्त्र, खिचड़ी, चावल, सब्जी आदि दान-पुण्य करने से अक्षय पुण्यों की प्राप्ति होती है। अन्य दिनों की तुलना में आज किया गया दान-पुण्य कई गुना अधिक लाभ दिलाता है।