आज का राशिफल 30 मई, 2021- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Sunday, May 30, 2021 - 11:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। परिवार के सदस्यों के बीच बेहतर तालमेल देखने को मिलेगा। नौकरी में अपनी तार्किक क्षमता से सहकर्मियों और उच्च अधिकारियों को प्रभावित करेंगे। बौद्धिक स्तर में वृद्धि होगी जिससे व्यावसायिक और व्यापारिक दोनों जगह के महत्वपूर्ण निर्णय लेने में आसानी होगी।
उपाय-  तांबे के लोटे में गेहूं भर कर मंदिर में दान करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यापारिक वर्ग आर्थिक क्षेत्र में आज अच्छा प्रदर्शन करेंगे। संतान की उच्च शिक्षा को लेकर कुछ चिंतित हो सकते हैं। किसी ग़लतफ़हमी के कारण युगल प्रेमियों के बीच दूरी आयेगी। 
उपाय- चांदी धारण करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज भाग्य आपका साथ देगा। उत्तेजना में लिए गए निर्णयों से भविष्य में परेशानी आ सकती है। विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए उत्कृष्ट दिन रहेगा। आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कुछ सकारात्मक कदम उठाएंगे। 
उपाय- पीपल के वृक्ष की सेवा करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। व्यवसाय में बनते हुए कुछ कामों में रुकावट देखने को मिल सकती है। अनुसन्धान से जुड़े व्यक्तियों को किसी प्रकार की उपलब्धि मिलने की सम्भावना है। 
उपाय- चांदी का एक चौरस टुकड़ा अपने पास रखें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आर्थिक रूप से थोड़ी तंगी महसूस कर सकते हैं, पर निश्चित रहे यह स्थिति अस्थायी रहेगी। बिना बात के दूसरों की उलझनों में पड़ने से खुद के लिए उलझने खड़ी कर लेंगे। सेहत को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है। 
उपाय- दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। महिलाओं का ध्यान सौन्दर्य संसाधनों की तरफ आकर्षित होगा। विद्यार्थियों को मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए पहले से अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर तकरार हो सकता है। 
उपाय- शुक्रवार का व्रत रखें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आध्यात्म की ओर रुझान बढ़ेगा। अविवाहित व्यक्तियों के लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। कोरोना काल में लंबी दूरी की यात्रा करने से बचें। संतान से कोई सुखद समाचार मिलेगा जो आपकी प्रसन्नता का कारण बनेगा। 
उपाय- कानों में सोना धारण करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। जीवनशैली में कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। प्रॉपर्टी की खरीद-बेच करने वाले व्यक्तियों के लिए लाभदायक दिन रहेगा। अतिरिक्त धन को किसी ओर व्यवसाय में लगाने का विचार बना सकते हैं। 
उपाय- सरसों के तेल का दान करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। मित्रों के बीच घनिष्ठता बढ़ेगी। किसी के बारे में आपका स्पष्ट राय देना, उस व्यक्ति के साथ टकराव की स्थिति उत्पन्न करवा सकता है। सोच समझ कर किये गए निवेश लाभकारी सिद्ध होंगे। 
उपाय- सुंदरकांड का पाठ करें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Related News