आज का राशिफल 15 फरवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 09:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव करने की कोशिश कर सकते हैं। व्यवसाय में आ रहे व्यवधान घर के अनुभवी सदस्यों की मध्यस्थता से जल्दी ही दूर होंगे। जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है, वाणी पर नियंत्रण रखें।  
उपाय- नारायण कवच का पाठ करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आपका सरल व्यवहार परिजनों को प्रभावित करेगा। अपने व्यक्तिगत कामों को पूरा करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। परिवार में सुख-सुविधाओं की खरीदारी करते समय अपनी आर्थिक स्थिति का ध्यान रखने की आवश्यकता है।
उपाय- माता के चरण स्पर्श कर के उनका आशीर्वाद लें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। युवा वर्ग अपने करियर को लेकर सजग दिखाई देंगे। निजी नौकरी में आज आपका कोई लंबित प्रोजेक्ट अधिकारियों के सहयोग से पूरा होगा। कार्यक्षेत्र में आज आपकी पदोन्नति के रास्ते प्रशस्त होंगे। दांपत्य जीवन में उचित संतुलन बना रहेगा।
उपाय- भगवान विष्णु की आराधना करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज अचानक किसी पुराने मित्र से मिलने का मौका मिलेगा। कारोबार में अधीनस्थों का सहयोग मिलने से आपकी उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को नौकरी से संबंधित कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलने की संभावना है।
उपाय- मंदिर में मूली दान करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज किसी से भी बातचीत करते समय शब्दों का सोच-समझ कर उपयोग करें अन्यथा वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न होगी। संतान को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। दिनचर्या में आज कुछ सकारात्मक बदलाव करेंगे।
उपाय- गौशाला में सेवा करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज आप कुछ कलात्मक वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए पैसे खर्च करेंगे। व्यर्थ की बातों को तूल देने से परिवार के सदस्यों के बीच असामंजस्य की स्थिति बन सकती है। सरकारी कार्यों में लापरवाही न बरतें अन्यथा वे अधूरे रह जायेंगे।
उपाय- लक्ष्मी माता की आराधना करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में आपकी रुचि बढ़ेगी, जिससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक निखार आएगा। कार्यक्षेत्र में दूसरों के कामों में गलतियां निकालने की बजाए अपने काम पर ध्यान दें। परिवार के सदस्यों के बीच वैचारिक मतभेद हो सकते हैं।
उपाय- तिल का तेल दान करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज अचानक किसी बड़े खर्चे के आने से आपका मासिक बजट बिगड़ जाएगा। अपने निजी महत्वपूर्ण कामों को पूरा करने के लिए आपको अपने व्यावसायिक कामों को स्थगित करना पड़ेगा। नयी प्रॉपर्टी में निवेश करने का विचार बना सकते हैं।
उपाय- श्री कृष्ण को मक्खन का भोग लगायें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज बड़ों को अपने से छोटों के साथ बात करते समय स्वभाव में लचीलापन लाने की जरूरत है। सरकारी कामों को पूरा करने में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। युवा अपने लक्ष्यों के प्रति केंद्रित रहेंगे, जिसका उन को निकट भविष्य में लाभ मिलेगा।
उपाय- हनुमान जी को गुड़ और चूरमे का भोग लगाएं।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News