आज का राशिफल 2 फरवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 04:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच तालमेल बना कर रखना आपके लिए चुनौतीपूर्ण काम रहेगा, परंतु आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए सभी कामों को सुनियोजित तरीके और समय से पूरा करने में सक्षम रहेंगे।
उपाय- रविवार के दिन नमक रहित भोजन करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कारोबार में विपरीत परिस्थितियों का धैर्य से सामना करेंगे, जिससे आपके मनोबल में वृद्धि होगी। व्यापार में आपके प्रतिद्वंदी आपकी बनती डील में रुकावट डालने की कोशिश कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।
उपाय
- घर में चांदी के बर्तन रखें और उनका उपयोग करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। विद्यार्थी आगामी परीक्षा की तैयारी में व्यस्त रहेंगे। आज किसी व्यापारिक समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा, जहाँ आपके संपर्कों में वृद्धि होगी, जो आपके व्यवसाय के भविष्य के लिए बहुत लाभदायक रहेंगे।
उपाय- पीपल के वृक्ष से सेवा करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यवसायिक गतिविधियां धीमी रहेगी परंतु आप अपनी योग्यता और मेहनत की बदौलत स्थिति को अपने नियंत्रण में रखेंगे। ससुराल पक्ष से कोई मेहमान आपसे मिलने आएगा। बदलते मौसम के कारण गले में इन्फेक्शन होने की संभावना है।
उपाय- किसी धर्मस्थल में सेवा कार्य करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। अड़चनों के बावजूद आज आप अपने सभी महत्वपूर्ण कामों को निपटाने में सफल रहेंगे। अपने खर्चों को अपनी आवश्यकताओं और बजट के अनुसार नियंत्रण में रखने की आवश्यकता है। प्रॉपर्टी खरीदने के लिए आज ऋण लेने का विचार बना सकते हैं।
उपाय- घर में चौड़े पत्ते वाले पौधे न रखें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण मुद्दे पर किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह का अनुसरण करें। दाम्पत्य जीवन में किसी बाहरी व्यक्ति के कारण गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं, आपस में बातचीत कर गलतफहमी को दूर करने की कोशिश करें।
उपाय- चने की दाल गाय को खिलाएं।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज व्यापार में कोई नया निवेश करने से बचें। ननिहाल पक्ष में किसी रिश्तेदार का ख़राब स्वास्थ्य आपके लिए चिंता का विषय रहेगा। किसी जरूरतमंद रिश्तेदार की आर्थिक मदद करने से आपको आत्मिक शांति प्राप्त होगी।
उपाय- काले तिल दूध में मिलाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कारोबार की कोई मशीनरी ख़राब होगी जिसको ठीक करने में पैसा व्यय करना पड़ेगा। व्यापार में अपने प्रतिद्वंदियों की गतिविधियों पर नज़र रखने की आवश्यकता है। अपनी योजनाओं को किसी के साथ साझा न करें।
उपाय- रात में गुड़ का सेवन न करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी योग्यता और क्षमता अधिकारियों के सामने आएगी। रुका पैसा आज वापस मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। खांसी, जुकाम जैसी परेशानियों के चलते आयुर्वेदिक दवाई का सेवन करेंगे।
उपाय- मसूर की दाल मंदिर में दान करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News